Hindu-Muslim Unity Exemplified During Ram Navami Celebrations in Bagodar अंजुमन कमेटी ने रामनवमी जुलूस पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsHindu-Muslim Unity Exemplified During Ram Navami Celebrations in Bagodar

अंजुमन कमेटी ने रामनवमी जुलूस पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बगोदर में रामनवमी के मौके पर हिन्दू-मुस्लिम एकता का अनोखा उदाहरण देखने को मिला। अंजुमन कमेटी ने जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत करने के लिए एक स्टॉल लगाया, जहां पानी और कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 7 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
अंजुमन कमेटी ने रामनवमी जुलूस पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बगोदर, प्रतिनिधि। रामनवमी के मौके पर इस बार बगोदर में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत बगोदर अंजुमन कमेटी के द्वारा नायाब तरीके से की गई। इसके लिए अंजुमन कमेटी के द्वारा बगोदर अखाड़ा के निकट एक स्टॉल लगाया गया था। जिसमें बोतल बंद पानी के अलावा कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था थी। जुलूस में शामिल लोगों को बोतल बंद पानी और कोल्ड ड्रिंक देकर लोगों की प्यास बुझाने का काम किया गया। इतना ही नहीं जुलूस जैसे ही स्टॉल के पास पहुंचा शामिल लोगों के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जुलूस पर पुष्प वर्षा करने के लिए रांची से फूल मंगाया गया था। अंजुमन कमेटी की इस पहल की सभी ने सराहना की है। कहा है कि बगोदर में एक बार फिर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिला है। अंजुमन कमेटी बगोदर के सदर सह बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान स्टॉल में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हिन्दू - मुस्लिम भाई- भाई का संदेश हमें समाज में पहुंचाना है। इसी उद्देश्य के साथ अंजुमन कमेटी ने रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों का कुछ इस तरीके से स्वागत किया है। ताकि दूसरे इलाके के लोगों को भी इससे प्रेरणा मिले। बगोदर रामनवमी महासमिति एवं बड़ा अखाड़ा पूजा समिति बगोदर के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर ने भी अंजुमन कमेटी के इस कार्य की तारीफ की है। कहा है कि इससे आपसी सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहता है। उन्होंने कहा कि आज समाज को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। बगोदर के व्यवसाई आलोक साहु ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एकता की इस तरह की मिसाल बगोदर में पहली बार देखने को मिला है। उन्होंने भी इस कार्य की सराहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।