Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJamua Police Conduct Vehicle Inspection Campaign Ahead of Ram Navami Festival
जमुआ पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
जमुआ पुलिस ने गुरुवार को रामनवमी त्योहार के मद्देनजर कुसैया गांव के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की की जांच की, लेकिन किसी भी वाहन में आपत्तिजनक सामान नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 4 April 2025 05:22 AM

जमुआ, प्रतिनिधि। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को जमुआ चितरडीह पचम्बा मार्ग स्थित कुसैया गांव के समीप जमुआ पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस गिरिडीह की ओर से आने-जाने वाले या जमुआ की ओर से गिरिडीह जानेवाले दो पहिया एवं चारपहिया वाहनों को रोककर डिक्की जांच की। इस दौरान पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान किसी वाहन की डिक्की से आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। कहा कि रामनवमी त्योहार को लेकर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर एएसआई कमलेश प्रसाद समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।