Rajkumar Yadav Criticizes State Power s Indifference to People s Plight at CPI ML Conference सत्ता किसी की भी हो, पर लोगों की दुर्दशा पर ध्यान किसी का नहीं: राजकुमार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRajkumar Yadav Criticizes State Power s Indifference to People s Plight at CPI ML Conference

सत्ता किसी की भी हो, पर लोगों की दुर्दशा पर ध्यान किसी का नहीं: राजकुमार

बेंगाबाद में भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि राज्य सत्ता किसी की भी हो, लेकिन लोगों की दुर्दशा पर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने पार्टी के ब्रांच और कमेटियों को मजबूत करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 14 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
सत्ता किसी की भी हो, पर लोगों की दुर्दशा पर ध्यान किसी का नहीं: राजकुमार

बेंगाबाद। भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि राज्य सत्ता किसी की भी रही हो, लेकिन यहां के लोगों की दुर्दशा दूर करने पर किसी का भी ध्यान नहीं रहा है। बेंगाबाद प्रखंड के नावाहार में रविवार को आयोजित भाकपा माले के छठे प्रखंड सम्मेलन के मौके पर पूर्व विधायक बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इसके पूर्व वयोवृद्ध कम्युनिस्ट पार्टी के लीडर का. नुनू सिंह ने पार्टी का झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूर्व विधायक सह राज्य कमेटी सदस्य का. राजकुमार यादव ने कहा कि भाकपा माले पार्टी मेहनतकश तबके की वाजिब लड़ाई में हमेशा तत्पर रही है। पार्टी यहां के आम आवाम जो रोजी रोजगार, भ्रष्टाचार से मुक्ति और जल जंगल जमीन की सुरक्षा के सवाल पर वर्षों से संघर्षरत रहे हैं। राज्य में सत्ता किसी की भी रही हो सरकार यहां के लोगों की दुर्दशा पर किसी का भी ध्यान नहीं रहा है और न ही कोई सुननेवाला है। भाकपा माले जनता की हर वाजिब मांगों की लड़ाई में अगली कतार में रहकर नेतृत्वकारी भूमिका में नजर आएगी। उन्होंने बेंगाबाद प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पार्टी के ब्रांच, लोकल और एरिया कमेटी को मजबूत करने का आह्वान किया है। कार्यक्रम के मौके पर रामलाल मुर्मू ने सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस पर प्रतिनिधियों के बीच खुली वार्ता हुई। जिला कमेटी सदस्य महताब अली मिर्जा, शंकर पाण्डेय, राजेश सिन्हा, सलामत अंसारी, हिमांशु शेखर सिंह ने अपनी अपनी बातों को रखा।

प्रखंड कमेटी के सदस्यों का हुआ चयन

प्रखंड स्तरीय सम्मेलन के मौके पर पार्टी द्वारा अधिकृत पर्यवेक्षक का. महताब अली मिर्जा के पर्यवेक्षण में 11 सदस्यीय प्रखंड कमेटी सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इसमें का. रामलाल मुर्मू को प्रखंड सचिव के लिए सर्वसम्मति से चयन किया गया। प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता नुनू सिंह, हुरो तुरी, टीपन सिंह ने संयुक्त रुप से की जबकि सम्मेलन का संचालन शंकर पाण्डेय ने किया। चयनित प्रखंड कमेटी के सदस्यों में रामलाल मुर्मू प्रखंड सचिव के अलावा शंकर पाण्डेय, राजेन्दर सिंह, टीपन सिंह, भीखन अंसारी, सुखदेव यादव, नुनू सिंह, ललिता देवी, किशोरी दास, बालेश्वर राम, मो फरीद आदि को सदस्य बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।