Tragic Fire in Pachamba Destroys Family Claims Lives of Dinesh Dalmia s Wife and Daughter दूसरे दिन भी पचम्बा के मारवाड़ी मोहल्ले में पसरा है सन्नाटा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Fire in Pachamba Destroys Family Claims Lives of Dinesh Dalmia s Wife and Daughter

दूसरे दिन भी पचम्बा के मारवाड़ी मोहल्ले में पसरा है सन्नाटा

पचम्बा में दिनेश डालमिया का परिवार अगलगी में बर्बाद हो गया है। रविवार रात परिवार ने एक साथ खाना खाया, लेकिन अचानक आग लग गई। इस घटना में दिनेश की पत्नी संगीता और पुत्री खुशी की मौत हो गई। दिनेश अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 23 April 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन भी पचम्बा के मारवाड़ी मोहल्ले में पसरा है सन्नाटा

पचम्बा, प्रतिनिधि। पचम्बा निवासी दिनेश डालमिया का हंसता खेलता परिवार अगलगी में तबाह हो गया है। दिनेश अपने माता-पिता पत्नी और बेटे बेटियों के साथ काफी खुश थे और खुशी-खुशी जीवन गुजार रहे थे। रविवार रात में भी पूरा परिवार एक साथ खाना खाया था और एक दूसरे से बातें की थी लेकिन अचानक आग लगी और पूरा परिवार तबाह हो गया। इस घटना में दिनेश डालमिया की पत्नी संगीता डालमिया और पुत्री खुशी डालमिया की दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी की सोमवार दोपहर स्थानीय युवक और फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन घर से अभी भी धुआं निकल रहा है। घर पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो चुका है। लेकिन धुआं या बता रहा है कि घर को आग ने बर्बाद कर दिया है। दूसरे दिन मंगलवार शाम में जब हमारे संवाददाता ने उसे क्षेत्र का दौरा किया तो खंडहर हो चुके मकान से धुआं तो निकल रहा था लेकिन घर के आसपास कोई नहीं था। दिनेश अपने माता-पिता और अपने बेटे के साथ किसी रिश्तेदार के यहां शरण लिए हुए हैं। आग की चपेट में आकर मारी गई दिनेश डालमिया की पत्नी संगीता डालमिया के बारे में कुछ लोगों ने बताया कि शुरुआत में आग की लपटें थोड़ी धीमी थी। जैसे ही दिनेश व उनके परिवार को यह खबर मिली कि उनके घर में आग लग गई है दिनेश अपनी पत्नी के साथ नीचे आया था। दिनेश ने कहा कि घर में गाड़ी रखी है पहले गाड़ी निकाल देते हैं क्योंकि गाड़ी में आग पकड़ने से उसके तेल से पूरे घर में आग लग सकती है। यह सुनकर दिनेश की पत्नी वापस घर के अंदर गई और गाड़ी की चाबी नीचे फेंकी। इसी बीच पत्नी अपनी बेटी को भी घर से बाहर लाना चाहीं लेकिन तब तक आग की लपटें काफी तेज हो गई थी और दिनेश की पत्नी बेटी को लेकर बाहर नहीं निकल पाई। कुछ लोग यह कहते हैं कि बेटी खुशी बालकनी तक आ गई थी। सामने जुटी भीड़ उसे बालकनी से कूद जान की सलाह दे रहे थे लेकिन घर के अंदर फंसी मां के कारण उसने ऐसा नहीं किया। स्थानीय लोगों का कहना है अगर दोनों अपनी-अपनी फिक्र करती तो शायद बच जातीं पर अनहोनी को कौन टाल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।