बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए लाठी एवं तलवार का दिया जाएगा प्रशिक्षण
भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने हजारीबाग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बालिकाओं के लिए लाठी और तलवार चलाने का प्रशिक्षण शुरू करने का संकल्प लिया है। यह प्रशिक्षण गुरुकुल के आचार्यजी के मार्गदर्शन में...

हजारीबाग प्रतिनिधि भाजपा नेत्री सह ओम आरोहणम संस्था की संस्थापिका शेफाली गुप्ता ने वचन के अनुसार शहर के कोर्रा बाबूगांव चौक के समीप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बालिकाओं को लाठी एवं तलवार चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए संकल्पबद्ध है। यह प्रशिक्षण गुरुकुल के आचार्यजी के मार्गदर्शन व सान्निध्य में संपन्न होगा। प्रशिक्षण के लिए बालिकाओं का पंजीकरण उनके विद्यालय के माध्यम से किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें गुरुकुल में आत्मरक्षा की इस पारंपरिक कला का विधिवत अभ्यास कराया जाएगा। भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाना नहीं, बल्कि बालिकाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और मानसिक बल का विकास भी करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।