Community Grievance Camp in Barhi 25 Applications Received for Problem Resolution बरही जन शिकायत शिविर में 25 लोगों ने फरियाद के लिए आवेदन दिया, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCommunity Grievance Camp in Barhi 25 Applications Received for Problem Resolution

बरही जन शिकायत शिविर में 25 लोगों ने फरियाद के लिए आवेदन दिया

बरही थाना परिसर में आयोजित जन शिकायत शिविर में 25 फरियादियों ने समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिए। बरही के 19, चौपारण के 3, बरकट्ठा के 1, पदमा के 1 और चलकुसा के 1 आवेदन प्राप्त हुए। गोरहर क्षेत्र से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 17 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
बरही जन शिकायत शिविर में 25 लोगों ने फरियाद के लिए आवेदन दिया

बरही प्रतिनिधि। बरही थाना परिसर में आयोजित जन शिकायत शिविर में 25 फरियादियों ने समस्या समाधान के लिए आवेदन दिया। सबसे अधिक 19 आवेदन बरही के लोगों ने दिया वहीं गोरहर थाना क्षेत्र से आवेदन करने वालों की संख्या शून्य रही। नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शिविर में एसडीओ जोहन टुडु, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बरही, चौपारण, बरकट्ठा, पदमा, चलकुसा के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी शिविर में शामिल थे। शिविर में बरही से 19, चौपारण से 3, बरकट्ठा से 1, पदमा से 1 और चलकुसा से 1 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि गोरहर थाना क्षेत्र से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। शिविर में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि यह पहल नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देने और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य आयोजित की गई थी। शिविर में बरही के सीओ अमित किस्कू, चौपारण थाना प्रभारी संजय यादव, बरकट्ठा सीओ श्रवण कुमार झा, चलकुसा बीडीओ अमृता सिंह, बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार, बरही अंचल निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, पदमा सीओ मोतीलाल हेंब्रम, पदमा के थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप, बरकट्ठा के थाना प्रभारी राजेश कुमार, गोरहर के थाना प्रभारी सोनू कुमार, सीआई रीतलाल रजक, एसआई बिंदेश्वर महतो और इमाद अंसारी समेत अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।