छुतहरी कटिया में हाथियों का झुंड आ धमका
बरकनगांगो पंचायत के छुतहरी कटिया में रविवार रात को 20 से 25 हाथियों का झुंड आया। हाथियों ने स्कूल के गोदाम का दरवाजा तोड़कर 162 किलोग्राम चावल खा लिया। ग्रामीण रात भर दहशत में रहे और आग जलाकर सुरक्षा...

बरकट्ठा प्रतिनिधि। बरकनगांगो पंचायत के छुतहरी कटिया में रविवार रात्रि को 20 से 25 की संख्या में हाथियों का झुंड आ धमका। हाथियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय छुतहरीकटिया के गोदाम का खिड़की और दरवाजा तोड़ डाली। साथ ही मिड-डे मील के रखे डेढ़ क्विंटल चावल चट कर गये। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने बताया कि हाथियों के आतंक से रात भर ग्रामीण दहशत में रहे। रात भर लोग आग जलाकर जान बचाने में लोग जुटे रहे। उन्होंने बताया कि विद्यालय में रखे 162 किलोग्राम चावल खा गया।सामान को बिखेर दिया। इसकी सूचना वन विभाग को दिया गया है। वहीं वन विभाग के कर्मियो के मुताबिक बरही प्रखंड क्षेत्र की ओर 25 से 30 की संख्या में हाथियों की झुंड सिमरिया जंगल में आ धमके है। विभाग हाथियों के झुंड पर नजर गड़ाए हुए है। उसे सुरक्षित स्थान की ओर ले जाने के प्रयास में लगे हुए हैं। विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।