सामाजिक सशक्तिकरण को लेकर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक
विष्णुगढ़ में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक श्रीराम मंदिर परिसर में हुई। अध्यक्ष दिनेश्वर पांडेय ने समाज को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा। चौधरी शम्भू नाथ पांडेय ने सदस्यों में उदारता का भाव रखने पर जोर...

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक मंगलवार को श्रीराम मंदिर परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष दिनेश्वर पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज को सशक्त बनाना है। समाज के चौधरी शम्भू नाथ पांडेय ने समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए सदस्यों के प्रति उदारता का भाव रखने पर बल दिया। समाज के जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद करने को प्राथमिकता बताया। अन्य कई सामाजिक बातों को लेकर भी चर्चा हुई। मौके पर सचिव रामप्रसाद पांडेय, उपाध्यक्ष जनार्दन पांडेय, देवेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष अनिल मिश्र, उमेश पांडेय, अजीत मिश्र, प्रदीप पांडेय, ओमप्रकाश वैध, सुबोध पांडेय, संजय मिश्र, रवि मिश्र, युवराज पांडेय आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।