Tragic Death of Shankar Shocks Ichak Community शंकर की मौत के सदमा से टूट गए परिजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Death of Shankar Shocks Ichak Community

शंकर की मौत के सदमा से टूट गए परिजन

इचाक के कुटुमसुकरी गांव में शंकर की दर्दनाक मौत से लोग सदमे में हैं। उसकी पत्नी बबीता और मां राधा देवी ने अन्न ग्रहण नहीं किया। बबीता ने पति के हत्यारों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया। शंकर के बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 17 April 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
शंकर की मौत के सदमा से टूट गए परिजन

इचाक प्रतिनिधि इचाक के कुटुमसुकरी गांव के रविदास मुहल्ले के लोग शंकर के दर्दनाक मौत के सदमे से घटना के दूसरे दिन भी नहीं उबर पाए है। लोग मुहल्ले के कमल रविदास,रितेश रविदास,अजय रविदास,मनोज साव ने बताया कि के शंकर के सहयोग के चलते 14 अप्रैल को डा भीमराव की जयंती मनायी गयी थी। यही कारण है कि लोग उसके सामाजिक कार्यों को याद कर मायूस हो जाते है। घटना के दूसरे दिन शंकर की पत्नी बबीता,मां राधा और बुजुर्ग पिता मंगल रविदास अन्न ग्रहण नहीं किया। पत्नी बबिता पति की याद में रह रह कर फफक उठाती है। रोते रोते उसका गला रूंध सा गया है। वह क्या बोलती है किसी को समझ में नहीं आता है। बुधवार को घरवालों के सहयोग से थाना पहुंची बबीता ने पति के हत्यारों के खिलाफ आवेदन देकर अज्ञात अपराध कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराते फफक पड़ी। वह कह रही थी कि शंकर दुनिया में नहीं रहा ऐसे में नन्ही बिटिया वर्षा को कौन समझाएगा। मृतक शंकर की बुजुर्ग मां राधा देवी कह रही थी कि अब उसका पालन पोषण और बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा। शंकर घर का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था। उसी के सहारे छोटा भाई सूरज परीक्षाओं की तैयारी में लगा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।