शंकर की मौत के सदमा से टूट गए परिजन
इचाक के कुटुमसुकरी गांव में शंकर की दर्दनाक मौत से लोग सदमे में हैं। उसकी पत्नी बबीता और मां राधा देवी ने अन्न ग्रहण नहीं किया। बबीता ने पति के हत्यारों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया। शंकर के बिना...

इचाक प्रतिनिधि इचाक के कुटुमसुकरी गांव के रविदास मुहल्ले के लोग शंकर के दर्दनाक मौत के सदमे से घटना के दूसरे दिन भी नहीं उबर पाए है। लोग मुहल्ले के कमल रविदास,रितेश रविदास,अजय रविदास,मनोज साव ने बताया कि के शंकर के सहयोग के चलते 14 अप्रैल को डा भीमराव की जयंती मनायी गयी थी। यही कारण है कि लोग उसके सामाजिक कार्यों को याद कर मायूस हो जाते है। घटना के दूसरे दिन शंकर की पत्नी बबीता,मां राधा और बुजुर्ग पिता मंगल रविदास अन्न ग्रहण नहीं किया। पत्नी बबिता पति की याद में रह रह कर फफक उठाती है। रोते रोते उसका गला रूंध सा गया है। वह क्या बोलती है किसी को समझ में नहीं आता है। बुधवार को घरवालों के सहयोग से थाना पहुंची बबीता ने पति के हत्यारों के खिलाफ आवेदन देकर अज्ञात अपराध कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराते फफक पड़ी। वह कह रही थी कि शंकर दुनिया में नहीं रहा ऐसे में नन्ही बिटिया वर्षा को कौन समझाएगा। मृतक शंकर की बुजुर्ग मां राधा देवी कह रही थी कि अब उसका पालन पोषण और बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा। शंकर घर का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था। उसी के सहारे छोटा भाई सूरज परीक्षाओं की तैयारी में लगा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।