huge quntity of wine seized in jharkhand one man arrested झारखंड में 144000 बोतल विदेशी शराब जब्त, 1200 कार्टन में भरकर ले जाया जा रहा था, एक गिरफ्तार, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़huge quntity of wine seized in jharkhand one man arrested

झारखंड में 144000 बोतल विदेशी शराब जब्त, 1200 कार्टन में भरकर ले जाया जा रहा था, एक गिरफ्तार

झारखंड में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एक ट्रक में भरकर ले जाई जा रही अवैध विदेशी शराब बरामद की गईं। ट्रक में 1200 कार्टन रखे थे, जिनमें विदेशी शराब की 144000 बोतलें थीं। इन्हें तस्करी कर गोवा से भूटान ले जाया जा रहा था।

Subodh Kumar Mishra भाषा, मेदिनीनगरSat, 12 April 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड में 144000 बोतल विदेशी शराब जब्त, 1200 कार्टन में भरकर ले जाया जा रहा था, एक गिरफ्तार

झारखंड में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एक ट्रक में भरकर ले जाई जा रही अवैध विदेशी शराब बरामद की गईं। ट्रक में 1200 कार्टन रखे थे, जिनमें विदेशी शराब की 144000 बोतलें थीं। इन्हें तस्करी कर भूटान ले जाया जा रहा था।

झारखंड के पलामू जिले में गोवा से तस्करी कर भूटान ले जाई जा रही अवैध विदेशी शराब जब्त की गई। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरडहा घाटी में उत्तर प्रदेश के पंजीकरण वाले एक ट्रक को शुक्रवार को रोका गया।उन्होंने बताया कि ट्रक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। वाहन चालक इसका कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

पुलिस अधीक्षक रेशमा रामेसन ने बताया कि ट्रक से कुल 1200 कार्टन जब्त की गईं, जिनमें 1,44,000 बोतल विदेशी शराब थी। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड के रास्ते शराब की गोवा से भूटान तस्करी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी जितेन्द्र यादव (28) के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो और लोगों की तलाश की जा रही है। इनमें से एक बिहार के गया और दूसरा झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है।