110 Health Ambassadors Honored in East Singhbhum Under School Health and Wellness Program 11 प्रखंडों के 110 आरोग्य दूतों को किया सम्मानित, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News110 Health Ambassadors Honored in East Singhbhum Under School Health and Wellness Program

11 प्रखंडों के 110 आरोग्य दूतों को किया सम्मानित

पूर्वी सिंहभूम के 11 प्रखंडों के 110 आरोग्य दूतों को विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। समारोह सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 30 March 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
11 प्रखंडों के 110 आरोग्य दूतों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम के 11 प्रखंडों के 110 उत्कृष्ट आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह शनिवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से किया गया। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पॉल ने कहा कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम में 16 महत्वपूर्ण विषय शामिल किए गए हैं, जो बच्चों और किशोरों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक हैं। माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों के मार्गदर्शक होते हैं और उनके भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जोगेश्वर प्रसाद ने विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आरोग्य दूतों की भूमिका किशोर-किशोरियों को स्वस्थ एवं जागरूक नागरिक बनाने में अहम होती है। इस अवसर पर जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. अनन्य मित्रा, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट मौशमी रानी, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, प्रेमा मरांडी, सी-3 संस्था के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवण कुमार एवं शिक्षा विभाग से विक्टर विजय समद आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रवींद्र नाथ ठाकुर ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।