Adarsh Seva Sansthan Launches Awareness Campaign Against Child Marriage with Religious Leaders जिले में अक्षय तृतीया पर नहीं होगा एक भी बाल विवाह : डॉ. निर्मल, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAdarsh Seva Sansthan Launches Awareness Campaign Against Child Marriage with Religious Leaders

जिले में अक्षय तृतीया पर नहीं होगा एक भी बाल विवाह : डॉ. निर्मल

बिष्टूपुर में आदर्श सेवा संस्थान ने धर्म गुरुओं के सहयोग से बाल विवाह रोकने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। अध्यक्ष डॉ. निर्मला शुक्ला ने बताया कि धर्मगुरुओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 29 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
जिले में अक्षय तृतीया पर नहीं होगा एक भी बाल विवाह : डॉ. निर्मल

बिष्टूपुर में आदर्श सेवा संस्थान की ओर से धर्म गुरुओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें आदर्श सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ. निर्मला शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह रोकथाम के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। संस्थान की ओर से अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के पुरोहितों के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को सफलता मिली है। सभी धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना की और समर्थन का हाथ बढ़ाया। संगठन ने कहा कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता, इसलिए हमने उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला किया है। इस अक्षय तृतीया पर जिले में एक भी बाल विवाह नहीं हो पाएगा। जिले के तमाम मंदिरों और मस्जिदों के सामने ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं, जिनपर स्पष्ट रूप से लिखा है कि यहां बाल विवाह की अनुमति नहीं है। आदर्श सेवा संस्थान की निदेशक डॉ. निर्मला शुक्ला ने कहा कि देश में अबभी बाल विवाह के खिलाफ जरूरी जागरूकता की कमी है। यदि पुरोहित वर्ग बाल विवाह संपन्न कराने से इनकार कर दे, तो इस अपराध का सफाया हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।