21 को होगा स्वास्थ्य कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण
जमशेदपुर में 21 अप्रैल को 250 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। ये सभी प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से चयनित हुए हैं और अनुबंध आधारित सेवा करेंगे। इसमें जीएनएम, एएनएम, नेत्र...

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में 250 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण 21 अप्रैल को होगा। ये सभी प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से चयनित हुए हैं जिनकी अनुबंध आधारित सेवा होगी। इनमें से अधिकांश जीएनएम और एएनएम हैं। इसके अलावा नेत्र सहायक, फार्मासिस्ट और सोशल वर्कर जैसे पद शामिल हैं। वैसे तो कुल पद 300 से अधिक थे। परंतु इडब्ल्यूएस श्रेणी में पर्याप्त आवेदन नहीं होने की वजह से बहुत से पद खाली रह गये हैं। पहले 14 अप्रैल को नियुक्ति पत्र का वितरण होना था। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह भी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।