जेईई एडवांस : गणित और फिजिक्स ने घुमाया, केमिस्ट्री रही आसान
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर ने रविवार को जेईई एडवांस परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की। 500 से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया। केमिस्ट्री को आसान बताया गया, जबकि फिजिक्स और गणित को...

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर की ओर से रविवार को जेईई एडवांस परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई। मानगो के बिग बाजार के पास स्थित ईऑन डिजिटल जोन को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई। इस बार 500 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर वन और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक पेपर दो की परीक्षा हुई। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। छात्रों ने प्रश्नपत्र को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी।
केमिस्ट्री को अधिकांश ने आसान या मॉडरेट बताया, जबकि फिजिक्स और गणित को चुनौतीपूर्ण और ट्रिकी बताया गया। दो जून को आएगा रिजल्ट 22 मई को जेईई एडवांस की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों की कॉपियां उनके रिस्पांस के लिए जारी की जाएंगी, जबकि 26 मई को प्रोविजनल आंसर जारी होंगे। अंतिम परिणाम 2 जून को घोषित किए जाएंगे। --------- फिजिक्स ट्रिकी था, कई कॉन्सेप्ट्स पर आधारित सवाल थे, जो समय लेने वाले थे। केमिस्ट्री आसान रही। रितु कुमार, मानगो केमिस्ट्री में इनऑर्गेनिक से ज्यादा सवाल थे, फिजिक्स और मैथ्स हार्ड थे, केमिस्ट्री मॉडरेट। श्वेता सिंह, काशीडीह फिजिक्स और केमिस्ट्री मॉडलरейт रहे, गणित के सवाल काफी ट्रिकी थे और पिछले साल से कठिन। संजय सिंह, बागबेड़ा केमिस्ट्री सबसे आसान थी, सबसे ज्यादा प्रश्न अटेम्प्ट किए। फिजिक्स और मैथ में समय ज्यादा लगा। प्रिया, बारिडीह
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।