Jamshedpur FC U-17 Team Kicks Off AIFF Elite Youth League Final Round Against Classic FA अंडर-17 : जेएफसी और क्लासिक एफए के बीच टक्कर आज, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur FC U-17 Team Kicks Off AIFF Elite Youth League Final Round Against Classic FA

अंडर-17 : जेएफसी और क्लासिक एफए के बीच टक्कर आज

जमशेदपुर एफसी अंडर-17 टीम 3 मई को मणिपुर में क्लासिक फुटबॉल अकादमी के खिलाफ एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग के फाइनल राउंड की शुरुआत करेगी। यह ग्रुप डी का पहला मुकाबला है। टीम ने हाल ही में अच्छे फॉर्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 3 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
अंडर-17 : जेएफसी और क्लासिक एफए के बीच टक्कर आज

जमशेदपुर एफसी अंडर-17 टीम 3 मई को सुबह 8.30 बजे मणिपुर में क्लासिक फुटबॉल अकादमी के खिलाफ एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग के फाइनल राउंड में अपना अभियान शुरू करेगी। यह मुकाबला ग्रुप डी की शुरुआत है। शीर्ष टीमों को ही नॉकआउट में प्रवेश मिलेगा। प्लेऑफ राउंड में ग्रुप डी का विजेता बनकर फाइनल चरण में पहुंची ‘यंग मेन ऑफ स्टील शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने मुंबई सिटी एफसी पर धमाकेदार 4-0 की जीत दर्ज की और फुटबॉल 4 चेंज के साथ 2-2 का ड्रॉ खेलते हुए बेहतर गोल अंतर के दम पर आगे बढ़े। उनका मुकाबला क्लासिक एफए से होगा, जो युवा स्तर पर अपनी तीव्रता और तकनीकी खेल के लिए जानी जाती है।

यह मुकाबला दो संतुलित और प्रशिक्षित टीमों के बीच संघर्षपूर्ण रहने की उम्मीद है। टीम के मुख्य कोच कैजाद अंबापर्दिवाला ने कहा कि हर मैच कठिन होगा, लेकिन हमारे खिलाड़ी अनुशासित और समर्पित हैं। क्लासिक एफए एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है, फिर भी हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।