National Human Rights Commission Takes Notice of MGM Medical College Hospital Corridor Collapse and Patient Deaths एमजीएम अस्पताल दुर्घटना मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNational Human Rights Commission Takes Notice of MGM Medical College Hospital Corridor Collapse and Patient Deaths

एमजीएम अस्पताल दुर्घटना मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कोरिडोर गिरने से चार मरीजों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों पर आपराधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 20 May 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
एमजीएम अस्पताल दुर्घटना मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

जमशेदपुर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कोरिडोर गिरने एवं चार मरीजों की मौत मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान ले लिया है। आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए शिकायत वाद दर्ज किया है। इस मामले में आयोग ने झारखंड मानवाधिकार संगठन (जेएचआरसी) के प्रमुख मनोज मिश्रा को जानकारी दी है। मनोज मिश्रा ने बताया कि अस्पताल का कोरिडोर गिरने के मामले पर उन्होंने आयोग से शिकायत करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी थी। उसमें पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई थी। साथ ही दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए कहा गया था। मनोज मिश्रा ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत झारखंड उच्च न्यायलय एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी की है।

मनोज मिश्रा ने सवाल उठाया है कि साकची स्थित करीब 70 वर्ष पुराने जर्जर अस्पताल बिल्डिंग से डिमना में बने नए अस्पताल भवन में मरीजों को समय रहते क्यों शिफ्ट नहीं किया गया। इस बड़ी लापरवाही के कारण चार निर्दोषों की जान गयी, इसकी जबाबदेही तय होनी चाहिए। इससे जुड़े दोषियों पर हर हाल में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग ने तीन वर्ष पूर्व इसी पुराने बिल्डिंग में रिपेयर का काम किया था। उसके बाद भी उन्होंने पुराने बिल्डिंग की जर्ज़र अवस्था को लेकर अबतक कोई कारगर कदम क्यों नहीं उठाया, यह बड़ा सवाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।