बर्मामाइंस में ट्रक पार्किंग की होगी अस्थायी व्यवस्था, जाम से मिलेगी राहत
बर्मामाइंस और ईस्ट प्लांट क्षेत्र में रोज लगने वाले जाम से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। भाजपा के प्रयास से टाटा स्टील और जुस्को की बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गापूजा मैदान को ट्रक...

बर्मामाइंस और ईस्ट प्लांट बस्ती से ट्यूब डिवीजन तक आए दिन लगने वाले जाम से परेशान जनता को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। भाजपा के प्रयास से इस समस्या का समाधान निकालने के लिए गुरुवार को टाटा स्टील, जुस्को, और दुर्गापूजा समितियों के पदाधिकारियों की बैठक जुस्को में आयोजित की गई। इसमें बर्मामाइंस के दुर्गापूजा मैदान को अस्थायी रूप से ट्रक पार्किंग के लिए जगह देने का निर्णय अध्यक्ष रामबाबू तिवारी एवं राजेश सिंह पप्पू द्वारा लिया गया। बैठक में बर्मामाइंस दुर्गापूजा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, बंगाली दुर्गा पूजा समिति के ताराशंकर मुखर्जी और केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के आशुतोष सिंह मौजूद थे। सभी ने सहमति जताई कि बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान को एक महीने के लिए टाटा स्टील को ट्रकों की अस्थायी पार्किंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस बीच, टाटा स्टील और जुस्को स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
नई पार्किंग सुविधाएं और डबल रोड का निर्माण
टाटा स्टील ने यह निर्णय लिया है कि ट्रकों को स्थायी रूप से खड़ा करने के लिए वीणा रोड, मोना रोड और बैचिंग प्लांट जैसे स्थानों का उपयोग किया जाएगा। बर्मामाइंस गोलचक्कर से लेकर ट्यूब डिवीजन तक डबल सड़क बनाई जाएगी। इससे एक सड़क पर आने और दूसरी सड़क पर जाने की व्यवस्था होगी, जिससे जाम की समस्या खत्म हो सके।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव होगा
बर्मामाइंस से उड़ने वाले धूल और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए टाटा स्टील नियमित रूप से पानी का छिड़काव करेगी। इस अस्थायी और स्थायी समाधान से स्कूल जाने वाले बच्चों, रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों और टाटा स्टील के मजदूरों को बड़ी राहत मिलेगी। अबतक जाम की वजह से न केवल यात्रियों को परेशानी होती थी, बल्कि कई बार एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी समय पर नहीं पहुंच पाती थीं।
बस्तीवासियों ने किया निर्णय का स्वागत
कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि यह निर्णय बर्मामाइंस और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि जाम के कारण बस्तीवासियों को जो कठिनाई हो रही थी, उसे देखते हुए यह निर्णय जरूरी था। टाटा स्टील को चाहिए कि वह अपने वादों को समय पर पूरा करे और जनता को स्थायी समाधान उपलब्ध कराए। बस्तीवासियों ने बैठक के फैसलों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इन कदमों से उनकी समस्याएं खत्म होंगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जाम के कारण उन्हें समय और धन दोनों की बर्बादी का सामना करना पड़ रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।