SGPC Election Preparations Voter List to be Finalized by May 10 चुनाव संयोजक का सहयोग करेंगे सीजीपीसी के मनोनीत प्रतिनिधि, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSGPC Election Preparations Voter List to be Finalized by May 10

चुनाव संयोजक का सहयोग करेंगे सीजीपीसी के मनोनीत प्रतिनिधि

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के निवर्तमान प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए सीजीपीसी द्वारा मनोनीत संयोजक और सह संयोजक सहयोग करेंगे। मतदाता सूची 10 मई तक तैयार की जाएगी और 20 मई तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 3 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव संयोजक का सहयोग करेंगे सीजीपीसी के मनोनीत प्रतिनिधि

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के निवर्तमान प्रधान सरदार निशान सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए सीजीपीसी की ओर से मनोनीत संयोजक और सह संयोजक का सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि आमसभा के दौरान चुने गए संयोजक और सह संयोजक चुनाव संपन्न कराने के लिए सक्षम हैं। वे सीजीपीसी के निर्णय का भी सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि बुधवार को सीजीपीसी कार्यालय में अध्यक्ष और महासचिवों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें निर्णय लिया गया था कि पक्ष और विपक्ष की ओर से जारी पांच-पांच सदस्य सीजीपीसी द्वारा मनोनीत दो सदस्यों से संपर्क में रहेगी और बातों को रखेगी।

मतदाता सूची 10 मई तक बनाने की बात की गई है। वोटर लिस्ट बनने के बाद 10 मई को साकची गुरुद्वारा साहिब के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी। त्रुटि निवारण के लिए आम संगत को 20 मई तक का समय दिया जाएगा। जिनलोगों के नाम छूट गए होंगे, वे वोटर स्वयं गुरुद्वारा साहिब कार्यालय आकर अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करा कर फॉर्म भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। 20 मई के बाद कोई त्रुटि पाई जाती है तो पक्ष और विपक्ष के लोग अपनी बातें सीजीपीसी से मनोनीत दो सदस्यों के पास रखेंगे और दोनों सदस्य साकची की संगत द्वारा बनाए गए संयोजक एवं सह संयोजक के साथ मिलकर त्रुटियों को दूर करेंगे, ताकि दोनों पक्षों में कोई विवाद न हो। 21 से 25 मई तक दुरुस्त वोटर लिस्ट संयोजक एवं सह संयोजक को सौंप दी जाएगी, ताकि वे नामांकन प्रक्रिया शुरू कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।