Third Line Work Begins at Tatanagar Station to Enhance Freight Train Operations थर्ड लाइन से एक महीने में जुड़ेगा टाटानगर स्टेशन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsThird Line Work Begins at Tatanagar Station to Enhance Freight Train Operations

थर्ड लाइन से एक महीने में जुड़ेगा टाटानगर स्टेशन

टाटानगर स्टेशन पर रेलवे थर्ड लाइन का काम शुरू होगा। इसके तहत प्लेटफार्म नंबर चार-पांच के बाद यार्ड की 7 नंबर लाइन को जोड़कर आदित्यपुर से खड़गपुर तक मालगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। इससे यात्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 22 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
थर्ड लाइन से एक महीने में जुड़ेगा टाटानगर स्टेशन

टाटानगर स्टेशन पर अब रेलवे थर्ड लाइन का काम शुरू होगा। प्लेटफार्म नंबर चार-पांच के बाद रेलवे यार्ड की 7 नंबर लाइन को थर्ड लाइन से जोड़ा जाएगा, ताकि आदित्यपुर से खड़गपुर तक थर्ड लाइन पर मालगाड़ियों को चलाया जा सके। इससे यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार होगा। टाटानगर-आदित्यपुर होकर राउरकेला से खड़गपुर तक यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी दूर होने के साथ मालगाड़ियों के लिए ट्रेनों को रोकने की शिकायत खत्म होने की उम्मीद है। इधर, आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) ने टाटानगर स्टेशन निदेशक को पत्र देकर थर्ड लाइन कार्य के लिए पार्सल साइडिंग होकर प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 पर वाहन समेत अन्य मशीन ले जाने का आदेश मांगा है।

यार्ड की 7 नंबर लाइन को थर्ड लाइन से जोड़ने पर मालगाड़ियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था होगी। इसके पूर्व टाटानगर में तैयार नए आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) को लाइन ब्लॉक कर (सिग्नल व प्वाइंट) अपग्रेड किया जाएगा। सलगाझूरी केबिन तक तैयार थर्ड लाइन के टाटानगर यार्ड की लाइन से जुड़ने पर मालगाड़ियों को चलाने में सहूलियत होगी। थर्ड लाइन के मुद्दे पर टाटानगर में आरवीएनएल के साथ रेलवे इंजीनियरिंग व परिचालन विभाग की बैठक भी हुई है। नवंबर तक पूरा होगा थर्ड लाइन का कार्य दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने निर्देश दिया है कि नवंबर 2025 तक यह काम पूरा कर लिया जाए। इसके बाद मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा नई लाइन की सेफ्टी जांच की जाएगी, जिसके बाद मालगाड़ियों का परिचालन शुरू होगा। जानकारी के अनुसार, 132 किमी लंबी थर्ड लाइन में झारखंड में 77 किमी और पश्चिम बंगाल में 55 किमी ट्रैक बिछाया गया है। खड़गपुर से राखामाइंस-गालुडीह और राउरकेला से आदित्यपुर तक थर्ड लाइन पर मालगाड़ी संचालन पहले से हो रहा है। अब टाटानगर यार्ड की लाइन को सलगाझुरी केबिन तक तैयार थर्ड लाइन से जोड़ने की तैयारी अंतिम चरण में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।