Tragic Death of 17-Year-Old Nitin Gorai Body Discovered by Divers in Sonari चांडिल पॉलिटेक्निक का छात्र नितिन का शव निकाला गया पौने एक बजे, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTragic Death of 17-Year-Old Nitin Gorai Body Discovered by Divers in Sonari

चांडिल पॉलिटेक्निक का छात्र नितिन का शव निकाला गया पौने एक बजे

पटमदा के मानगो रामकृष्ण कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय नितिन गोराई का शव मंगलवार को सोनारी में गोताखोरों द्वारा निकाला गया। नितिन चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र था और सोमवार को कॉलेज नहीं गया था। उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 20 May 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
चांडिल पॉलिटेक्निक का छात्र नितिन का शव निकाला गया पौने एक बजे

पटमदा: मानगो रामकृष्ण कॉलोनी निवासी चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र नितिन गोराई (17) का शव मंगलवार को दोपहर करीब 12.45 बजे सोनारी के गोताखोरों ने निकाला। शव को बाहर निकालते ही उसके पिता शिबू गोराई, ईचागढ़ निवासी मामा मंटू गोराई व नाना आदि फफक फफक कर रो पड़े। इस दौरान पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर, बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार, बोंटा पंचायत के मुखिया हरिपद किस्कू, शिक्षक चैतन मुर्मू, सुमित कुमार तिवारी, सोम मार्डी, भोला मार्डी, उमेश चंद्र महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इस संबंध में नितिन के शिक्षक मामा मंटू गोराई बताते हैं कि उन्होंने अपने इकलौता भांजा की बचपन से परवरिश की थी और चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन कराया था।

सोमवार को ही उसे कॉलेज जाना था लेकिन कॉलेज नहीं गया। उसके पिता शिबू गोराई मानगो में चाय की दुकान चलाते हैं। अपने इकलौता पुत्र के मौत से परिजन सदमे में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।