Vande Bharat Express to Start from Tatanagar to Varanasi in July 2024 टाटानगर से जुलाई में बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsVande Bharat Express to Start from Tatanagar to Varanasi in July 2024

टाटानगर से जुलाई में बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी

टाटानगर से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस जुलाई 2024 से चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए टाटानगर स्टेशन की वाशिंग लाइन को अपग्रेड किया जा रहा है। नई सिक लाइन भी बनाई जाएगी ताकि वंदे भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 10 April 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
टाटानगर से जुलाई में बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी

टाटानगर से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को जुलाई में चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए टाटानगर स्टेशन की वाशिंग लाइन नंबर तीन को अपग्रेड कर हाइटेंशन सुविधा शुरू की गई है। यहां वंदे भारत ट्रेनों के कोच की मरम्मत और धुलाई होगी। वहीं, जीआई पाइप बिछाने का भी काम शुरू हो गया है। हालांकि टाटानगर के रेल अधिकारियों ने इस बारे में किसी सूचना से इनकार किया है। जानकार बताते हैं कि सितंबर 2024 से रेलवे बोर्ड में टाटानगर से बनारस (600 किमी) के लिए स्लीपर मॉडल की वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना पर काम शुरू है। इसके मद्देनजर वाशिंग लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है, जिसका ट्रायल जल्द होगा। अगस्त 2024 में भी वंदे भारत ट्रेन के लिए टाटानगर की वाशिंग लाइन नंबर एक में हाइटेंशन तार पहली बार दौड़ाया गया था। टाटानगर से अभी बिहार के पटना व ओडिशा के बरहमपुर के लिए वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं, जबकि सितंबर 2023 से रांची और सितंबर 2024 से राउरकेला से हावड़ा की वंदे भारत ट्रेनें टाटानगर होकर सप्ताह में छह दिन अप-डाउन करती हैं। बनारस मार्ग पर टाटानगर से रात में वंदे भारत ट्रेन चलने से बिहार-उत्तर प्रदेश के सैकड़ों यात्रियों को सहूलियत होगी, क्योंकि अभी टाटानगर से बनारस के लिए प्रतिदिन ट्रेन की सुविधा नहीं है।

रेलवे बनाएगा नई सिक लाइन

वंदे भारत ट्रेनों की मरम्मत के लिए रेलवे लोको कॉलोनी में सिक लाइन बनाएगा। बताया जाता है कि जून 2024 में ही सिक लाइन बनाने का सर्वे हुआ था। चक्रधरपुर मंडल से टाटानगर में नई सिक लाइन बनाने का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व जोन भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा, क्योंकि वंदे भारत ट्रेनों की धुलाई, मरम्मत और जांच के कारण अन्य ट्रेनों की सफाई में दिक्कत हो रही है। सूत्रों के अनुसार, रेलवे कुदादा में मेंटेनेस सेंटर बनाना चाहता था, लेकिन स्टेशन से ज्यादा दूर होने के कारण योजना टल गई। रेलवे ऐसी सिक लाइन बनाने की तैयारी में है, जहां एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों की मरम्मत हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।