आप विदेश जाते हैं घटना को अंजाम देते हैं; मंत्री अंसारी ने पहलगाम हमले के लिए PM को बताया जिम्मेदार
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए अंसारी ने आगे कहा, 'मोदी जी जिम्मेदार हैं इस घटना के लिए, अमित शाह जिम्मेदार हैं इस घटना के लिए। आप बताइए वहां पर कितना अच्छा माहौल था। वहां के आसपास के लोग, कश्मीर के लोग कमा खा रहे थे।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। अंसारी का कहना है कि जब यह आतंकी घटना हुई तब प्रधानमंत्री विदेश में सो रहे थे, और जब-जब पीएम मोदी विदेश जाते हैं, घटना को अंजाम देते हैं। अंसारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले को हिंदू-मुसलमान रंग देकर घुमा रही है, जबकि इस वारदात को अंजाम देने वालों का कोई धर्म या जाति नहीं थी। अंसारी ने ये सारी बातें रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।
मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अंसारी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी मामले को घुमा रही है। जिसने मारा उसका कोई जाति नहीं था, वह किसी धर्म या पार्टी का नहीं था, मैं बार-बार बोल रहा हूं और बेवजह आप मामले को तूल दे रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, कि आपके रहते इस तरह की घटना हुई। अब कहां हैं आप, विदेश में सो रहे थे आप। क्या कर रहे थे, जब-जब आप विदेश जाते हैं, घटना को अंजाम दे देते हैं।’
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए अंसारी ने आगे कहा, 'मोदी जी जिम्मेदार हैं इस घटना के लिए, अमित शाह जिम्मेदार हैं इस घटना के लिए। आप बताइए वहां पर कितना अच्छा माहौल था। वहां के आसपास के लोग, कश्मीर के लोग कमा खा रहे थे, पर्यटक लोग जा रहे थे, उनके भी बाल-बच्चे पढ़ रहे थे। छह साल के बाद पर्यटकों ने वहां जाना शुरू किया था। कितना नुकसान हुआ वहां के लोगों के लिए इस बात पर भी विचार होना चाहिए।'
वहीं सोशल मीडिया पर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो शेयर करते हुए इरफान अंसारी ने लिखा, 'पूरा देश गमगीन है और प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री से बदले की मांग कर रहा है। हम केंद्र की सरकार को कठघरे में खड़ा करने की बजाए उनसे कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हमारे लोगों पर हमला करने वाले आतंकी मानव जाति के लिए कलंक है, उन्हें उनकी ही भाषा में माकूल जवाब देने की जरूरत है ताकि हमारे देश के खिलाफ गलत निगाह रखने वालों की रूह कांप उठे। पुन: दोहराता हूँ पूरा देश और कांग्रेस पार्टी सहित पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ी है। आप सेना को बदला लेने का आदेश दें, तभी पीड़ित परिवारों उचित न्याय मिल सकती है।'