सारंडा के जंगल में नक्सलियों के 2 बंकर व 1 डंप ध्वस्त, IED बम भी मिला
- प. सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो बंकर और एक डंप को ध्वस्त कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। घटनास्थल से पांच केजी के आईईडी बम के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक समेत नक्सली सामान को भी बरामद किया।

प. सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो बंकर और एक डंप को ध्वस्त कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। घटनास्थल से पांच केजी के आईईडी बम के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक समेत नक्सली सामान को भी बरामद किया।
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चार मार्च से जराईकेला और छोटानागरा थाना क्षेत्र में विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रविवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा के पास जंगल में बनाये गये बंकर और डंप को ध्वस्त करने के साथ एक आईईडी बम बरामद किया। बम को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कहा, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।
नक्सली नेताओं के छिपे होने की है खबर : एसपी ने बताया कि सारंडा और कोल्हान जंगल में नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहार, चंदन लोहार, अजय महतो समेत अन्य के दस्ते के साथ होने के सूचना के बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस के अलावा कोबरा 209 और 203, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 26, 60, 134, 174, 193, 197 बटालियन के जवान शामिल थे।