jharkhand saranda jungle naxal encounter bunkers and dump destroyed ied bomb found full details सारंडा के जंगल में नक्सलियों के 2 बंकर व 1 डंप ध्वस्त, IED बम भी मिला, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand saranda jungle naxal encounter bunkers and dump destroyed ied bomb found full details

सारंडा के जंगल में नक्सलियों के 2 बंकर व 1 डंप ध्वस्त, IED बम भी मिला

  • प. सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो बंकर और एक डंप को ध्वस्त कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। घटनास्थल से पांच केजी के आईईडी बम के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक समेत नक्सली सामान को भी बरामद किया।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, पश्चिम सिंहभूमMon, 7 April 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
सारंडा के जंगल में नक्सलियों के 2 बंकर व 1 डंप ध्वस्त, IED बम भी मिला

प. सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो बंकर और एक डंप को ध्वस्त कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। घटनास्थल से पांच केजी के आईईडी बम के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक समेत नक्सली सामान को भी बरामद किया।

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चार मार्च से जराईकेला और छोटानागरा थाना क्षेत्र में विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रविवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा के पास जंगल में बनाये गये बंकर और डंप को ध्वस्त करने के साथ एक आईईडी बम बरामद किया। बम को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कहा, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।

नक्सली नेताओं के छिपे होने की है खबर : एसपी ने बताया कि सारंडा और कोल्हान जंगल में नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहार, चंदन लोहार, अजय महतो समेत अन्य के दस्ते के साथ होने के सूचना के बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस के अलावा कोबरा 209 और 203, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 26, 60, 134, 174, 193, 197 बटालियन के जवान शामिल थे।