Grand Fresher Program at Oxbridge English Classes Welcomes 476 New Students ऑक्सब्रिज इंग्लिश क्लासेस में नए बच्चों का स्वागत समारोह, हुए कई कार्यक्रम, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsGrand Fresher Program at Oxbridge English Classes Welcomes 476 New Students

ऑक्सब्रिज इंग्लिश क्लासेस में नए बच्चों का स्वागत समारोह, हुए कई कार्यक्रम

ऑक्सब्रिज इंग्लिश क्लासेस ने 476 नए बच्चों के लिए एक भव्य फ्रेशर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने परिचय दिया, नृत्य, संगीत और नाटक का प्रदर्शन किया। ज्योति प्रसाद और संगम यादव को मिस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 22 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
ऑक्सब्रिज इंग्लिश क्लासेस में नए बच्चों का स्वागत समारोह, हुए कई कार्यक्रम

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ऑक्सब्रिज इंग्लिश क्लासेस ने नए बच्चों के स्वागत के लिए भव्य फ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें 476 नए बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन नीपु कुमारी, शाहिद आलम, सिद्धार्थ सरस्वती और मधु कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत नये छात्रों को तिलक लगाकर किया गया, जहां सभी नए बच्चों ने एक-एक करके अपना परिचय दिया। मौके पर कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपेक्षा कुमारी ने शानदार नृत्य, जबकि काजल कुमारी ने संगीत प्रस्तुत किया। वहीं छात्र ज्योति प्रसाद और गौरी पांडे ने हरिवंश राय बच्चन की प्रेरणादायक कविता को प्रस्तुत किया। इसके अलावा, खुशबू और अनन्या ने एक नाटक का मंचन किया।

इस अवसर पर सभी नए बच्चों ने रैंप वॉक किया। रैंप वॉक के बाद बच्चों से कुछ सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने सूझ-बूझ से उत्तर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया। मिस फ्रेशर का खिताब ज्योति प्रसाद और मिस्टर फ्रेशर का खिताब संगम यादव ने जीता। दोनों बच्चों को ऑक्सब्रिज के संचालक सौरभ कुमार और वाणी कंप्यूटर के निदेशक द्वारा ताज पहनाया गया और पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ऑक्सब्रिज की टीम के सदस्य आरती कुमारी, सिद्धार्थ सरस्वती, नीपु कुमारी, और काजल कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर ऑक्सब्रिज के संरक्षक अरुण मिश्रा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वाणी कंप्यूटर सेंटर के संचालक सतीश कुमार भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।