World Earth Day Celebrations in Jhumeritilaiya Awareness Programs and Community Engagement लोगों ने लिया अपने आसपास हरियाली व स्वच्छ रखने का संकल्प, विश्व पृथ्वी दिवस पर कई कार्यक्रम, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsWorld Earth Day Celebrations in Jhumeritilaiya Awareness Programs and Community Engagement

लोगों ने लिया अपने आसपास हरियाली व स्वच्छ रखने का संकल्प, विश्व पृथ्वी दिवस पर कई कार्यक्रम

झुमरी तिलैया में विश्व पृथ्वी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मारवाड़ी युवा मंच ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें नगर परिषद ने डस्टबिन लगाए और स्वच्छता की अपील की। रोटरी बाल विद्यालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 22 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
लोगों ने लिया अपने आसपास हरियाली व स्वच्छ रखने का संकल्प, विश्व पृथ्वी दिवस पर कई कार्यक्रम

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। विश्व पृथ्वी दिवस पर झुमरी तिलैया शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार की देर शाम नंदनी अपार्टमेंट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के द्वारा यहां दो डस्टबिन भी लगाया गया, जहां अपार्टमेंट के लोगों को कूड़ा करकट इसमें डालने व आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि मंच का उद्देश्य समाज सेवा है और इसी के तहत विश्व पृथ्वी दिवस को ले जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद के सिटी मैनेजर लिमांशु कुमार, विशिष्ट अतिथि आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामसागर सिंह, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धीरज जोशी उपस्थित थे। सीटी मैनेजर ने लिमांशु कुमार ने कहा कि प्राकृतिक से प्रेम कीजिए और हरी भरी पृथ्वी हो, इसके लिए सभी को सार्थक प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा प्राकृतिक संसाधनों के साथ पृथ्वी हमें ऐसी तमाम चीज प्रदान करती है। जिससे जीवन में समृद्धि का संचार होता है, लेकिन समय के साथ बढ़ते इंसान की लालसा ने पृथ्वी को नुकसान पहुंचा है। मौके पर उपस्थित लोगों ने पृथ्वी को भी साफ और स्वच्छ रखने की शपथ ली। इस अवसर पर पूर्व सचिव शीतल पोद्दार, सदस्य स्वेता गुटगुटिया,नेहा जैन, चन्द्रशेखर जोशी,विनोद रवानी, विमल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा द्वारा संचालित रोटरी बाल विद्यालय में भी विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को पृथ्वी संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और वृक्षारोपण के विषय में लाभप्रद जानकारी दी गई। शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को कलाकृति च चित्रकला के माध्यम से पृथ्वी दिवस की महत्व को बतलाया गया। कार्यक्रम के साथ-साथ आज बच्चों को नए सत्र के लिए पुस्तक, कॉपी, डायरी आदि उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा रोटेरियन कुमार पुजारा ने सभी बच्चों को नए सत्र का आई कार्ड उपलब्ध कराया गया। साथ ही रोटेरियन अश्वनी राजगढ़िया के द्वारा सभी बच्चों को टाई, बेल्ट, रुमाल इत्यादि प्रदान किया गया।

मौके पर रोटरी बाल विद्यालय के निदेशक महेश दारुका, कोषाध्यक्ष सुरेश सेठी, कुमार पुजारा, कमल सेठी, गोपाल सर्राफ, नवीन जैन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।