Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDelay in Distribution of Dhoti-Saree to 1500 Card Holders in Barwadih
15 सौ कार्डधारियों को धोती -साड़ी वितरण में देरी
बरवाडीह में लगभग 1500 कार्डधारियों को धोती-साड़ी का वितरण नहीं हो पाया है। जविप्र के डीलरों द्वारा वितरण में देरी की जा रही है, जबकि सरकार की सोना सोबरन योजना के तहत यह सामग्री पहले ही उपलब्ध कराई गई...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 13 April 2025 05:31 PM

बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में करीब 1500 कार्डधारियो को धोती -साड़ी का वितरण अब तक नही हो पाया है। जविप्र के डीलरों के द्वारा उन कार्डधारियो को धोती -साड़ी के वितरण में देरी की जा रही है। मालूम हो कि सरकार की ओर से सोना सोबरन योजना के तहत जविप्र में कई महीने पहले धोती-साड़ी को उपलब्ध कराई गई है। इधर प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने बताया कि जविप्र के डीलरों को सभी कार्डधारियो के बीच धोती-साड़ी ,लुंगी का वितरण शीघ्र करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही उसका वितरण कराने के लिए विभाग गम्भीर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।