Police Arrest Driver with Stolen HMV During Vehicle Check in Balumath वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPolice Arrest Driver with Stolen HMV During Vehicle Check in Balumath

वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

बालूमाथ पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक चोरी के हाइवा वाहन के चालक को गिरफ्तार किया। चालक ने वाहन के कागजात नहीं दिखाए और बताया कि वाहन चोरी का है। गिरफ्तार चालक को लातेहार जेल भेज दिया गया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 24 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ पुलिस ने बुधवार को वाहन जांच के दौरान एक चोरी का हाइवा वाहन के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार के नेतृत्व में मूरपा बालूमाथ मुख्य मार्ग के बसिया पुलिस पिकेट के पास वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी। इस दौरान मूरपा की ओर से एक बंगाल स्टेट नंबर लगाए नंबर प्लेट वाली हाइवा वाहन आ रही थी। जिसे इशारा कर रोका गया और चालक से वाहन की कागजात मांगी गई। जिस पर चालक द्वारा कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं की गई। कड़ाई से पूछने पर चालक ने वाहन चोरी का बताया। जिस पर उसे गिरफ्तार करते हुए वाहन को जब्त कर प्राथमिक दर्ज करते हुए चतरा जिला के गिधौर थाना निवासी चालक मो़ वहाजुल,पिता मो़ वहाब को हाइवा वाहन चोरी के आरोप में लातेहार जेल भेज दिया गया। इस जांच अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार के साथ बसिया पुलिस पिकेट प्रभारी एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।