कल्याण विभाग संविधान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा
लोहरदगा में कल्याण विभाग 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगा। उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाइक रैली, पेंटिंग, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता...

लोहरदगा, संवाददाता। कल्याण विभाग लोहरदगा अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यकों को भारतीय संविधान के प्रति जागरूक के लिए 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाते हुए कई कार्यक्रम करेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई।
इसमें निर्णय लिया गया कि अंबेदकर जयंती पर बाइक रैली आयोजित की जाएगी। समाहरणालय मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिले में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, निदेशक आईटीडीए सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, एलआरडीसी सुजाता कुजूर सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं समाज सेवी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।