रांची के कई रास्तों 2 दिन रहेगी नो एंट्री, ट्रैफिक पुलिस ने बताई वजह
- रांची की सैन्य छावनी मैदान में 19- 20 अप्रैल को सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के एयर शो के मद्देनजर इन दो दिनों तक यातायात बदला रहेगा। इसके लिए रांची उपायुक्त कार्यालय से आदेश जारी किया गया है।

रांची की सैन्य छावनी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के एयर शो के मद्देनजर इन दो दिनों तक यातायात बदला रहेगा। इसके लिए रांची उपायुक्त कार्यालय से आदेश जारी किया गया है। रांची यातायात पुलिस अधीक्षक डॉ कैलाश करमाली ने शुक्रवार को बताया कि वायुसेना के एयर शो कार्यक्रम स्थल के मार्ग पर सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक शनिवार और रविवार को सभी तरह के मालवाहक वाहनों के अलावा यात्री बसों समेत अन्य सामान्य यात्री वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। आमजन को नामकुम के खोझाटोली और सदाबहार चौक की बजाय रिंग रोड से होकर आने-जाने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए शहरवासियों को रिंग रोड होकर कार्यक्रम स्थल तक जाने में सुविधा होगी। इन दो दिन बच्चों को लेकर स्कूल बसें, वीवीआईपी व वीआईपी वाहन सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खरसीदाग रिंग रोड से होकर एयर शो स्थल तक जाएंगे।
खोजाटोली स्थित आर्मी मैदान में भारतीय वायु सेना के एयर शो के कारण 9:45 से लेकर 10:45 बजे तक रांची आनेवाले विमान के समय में फेरबदल किया गया है। इस दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की रांची से दिल्ली जानेवाली विमान यहां से 9:20 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, इंडिगो का विमान रांची से दिल्ली के लिए 9:25 बजे प्रस्थान करेगा। जबकि इंडिगो की रांची से हैदराबाद जानेवाली विमान सेवा एयर शो खत्म होने (सुबह 10:45 बजे) के बाद प्रस्थान करेगी। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक एयर शो से विमान परिचालन के समय में बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होगा। अन्य विमान सेवाएं सामान्य रहेंगी।
इन मार्गों पर वाहनों के जाने पर लगाई रोक
एयर शो को लेकर कुसई चौक, घाघरा रोड, सदाबहार चौक तक सभी मालवाहक वाहन और बसें प्रवेश नहीं करेंगी। इसी तरह सदाबहार चौक से खरसीदाग ओपी तक और वहां से एयरपोर्ट रोड, एयरपोर्ट रोड में कुटियातू चौक की ओर, रामपुर चौक से नामकुम सदाबहार चौक तक छोटे-बड़े मालवाहक, सवारी गाड़ी, ऑटो, ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। तुपुदाना रिंग रोड से रामपुर रिंग रोड की ओर भारी वाहन का प्रवेश बंद रहेगा। बताया गया कि खादगढ़ा स्टैंड से सिमडेगा, गुमला, खूंटी के लिए जाने वाली बसें दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे, रिंग रोड से निकलेंगी।