Construction Materials Stolen from Eklavya School Site in Pakuradia विद्यालय से 45 पीस छड़ की चोरी की शिकायत, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsConstruction Materials Stolen from Eklavya School Site in Pakuradia

विद्यालय से 45 पीस छड़ की चोरी की शिकायत

पाकुड़िया के राजवाड़ी गांव में एकलव्य विद्यालय परिसर से 16 एमएम के 45 पीस छड़ चोरी हो गए। चोरी की घटना मंगलवार रात को हुई, जबकि परिसर में दो सिक्योरिटी गार्ड भी थे। कार्य एजेंसी के मैनेजर संजय प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 17 April 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय से 45 पीस छड़ की चोरी की शिकायत

पाकुड़िया। एसं थाना क्षेत्र के राजवाड़ी गांव स्थित निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय परिसर से मंगलवार की देर रात को 16 एमएम का 45 पीस छड़ चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त जानकारी कार्य एजेंसी मैनेजर संजय प्रसाद सिंह ने देते हुए बताया कि राजबाड़ी गांव में एकलव्य विद्यालय फेज 2 का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए निर्माणाधीन विद्यालय परिसर में रखे करीब 45 पीस छड़ कोई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंगलवार की देर रात चोरी कर ली गई है। जबकि विद्यालय में दो सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद थे। उन्होंने ने बुधवार सुबह थाना में घटना की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।