Driver Falls Asleep Vehicle Crashes into Tree Leaving Five Injured in Maheshpur चालक को झपकी आने से वाहन पेड़ से टकरायी, चार घायल, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsDriver Falls Asleep Vehicle Crashes into Tree Leaving Five Injured in Maheshpur

चालक को झपकी आने से वाहन पेड़ से टकरायी, चार घायल

महेशपुर। एसंमहेशपुर-गुम्मामोड़ मुख्य सड़क के मालधारा गांव के पास गुरुवार को चालक को झपकी आने के कारण एक वाहन असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 18 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
चालक को झपकी आने से वाहन पेड़ से टकरायी, चार घायल

महेशपुर। एसं महेशपुर-गुम्मामोड़ मुख्य सड़क के मालधारा गांव के पास गुरुवार को चालक को झपकी आने के कारण एक वाहन असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में वाहन चालक समेत वाहन में सवार चार बच्चे जख्मी हो गया। ज़ख्मियों का पहचान महेशपुर के सुंदरपुर गांव के 40 वर्षीय निवासी जितेंद्र यादव, 14 वर्षीय लक्की यादव, 11 वर्षीय कुणाल यादव, 13 वर्षीय कृष्णा यादव एवं 11 वर्षीय ओम यादव शामिल है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी ज़ख्मियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां डा. सुनील कुमार किस्कू ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को सभी लोग साहिबगंज बाराती गया हुआ था। गुरुवार घर वापस आने के दौरान वाहन के चालक जितेंद्र यादव को झपकी आ गया। इसके बाद वाहन मालधारा गांव के पास असंतुलित होकर एक पेड़ में टकरा गई। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अगर वाहन पेड़ से नहीं टकराई होती तो पेड़ से कुछ दूरी में ही एक पुल है। पुल के नीचे गिर जाने से बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। वहीं डॉक्टर ने वाहन के चालक जितेंद्र यादव के सर में लगी चोट को देखते हुए सीटी स्कैन करने का सलाह दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।