Manish Kumar Reviews TB Eradication Program Aiming for 2025 Target उपायुक्त ने की टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsManish Kumar Reviews TB Eradication Program Aiming for 2025 Target

उपायुक्त ने की टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा

पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने वर्ष 2025 तक टीबी को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने टीबी मरीजों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 13 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
उपायुक्त ने की टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा

पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में वर्ष 2025 तक टीबी को खत्म करने के लक्ष्य को किस प्रकार पूरा करना है, इस पर गहनता से विचार विमर्श किया गया और उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला में टीबी को वर्ष 2025 में ही जड़मूल से खत्म करने के लिए अथक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि टीबी को खत्म करने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद की जा रही है। उपायुक्त ने टीबी मरीजों के डीबीटी हेतु बैंक डिटेल्स का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने को कहा। संभावित टीबी केस को चिन्हित करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही निश्चय पोषण योजना को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने वर्तमान में इलाजरत मरीजों की सूची की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।