उपायुक्त ने की टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा
पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने वर्ष 2025 तक टीबी को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने टीबी मरीजों के लिए...
पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में वर्ष 2025 तक टीबी को खत्म करने के लक्ष्य को किस प्रकार पूरा करना है, इस पर गहनता से विचार विमर्श किया गया और उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला में टीबी को वर्ष 2025 में ही जड़मूल से खत्म करने के लिए अथक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि टीबी को खत्म करने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद की जा रही है। उपायुक्त ने टीबी मरीजों के डीबीटी हेतु बैंक डिटेल्स का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने को कहा। संभावित टीबी केस को चिन्हित करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही निश्चय पोषण योजना को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने वर्तमान में इलाजरत मरीजों की सूची की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।