भुगतान के लिए सहिया संघ ने विधायक को सौपा मांग पत्र
पाकुड़िया। एसंभुगतान के लिए सहिया संघ ने विधायक को सौपा मांग पत्र भुगतान के लिए सहिया संघ ने विधायक को सौपा मांग पत्र भुगतान के लिए सहिया संघ ने विधायक

प्रखंड के मोंगलाबांध गांव स्थित विधायक आवास में सोमवार को सहिया संघ ने विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी को प्रोत्साहन राशि भुगतान हेतु एक मांग पत्र सौपा। साहियाओ का कहना है कि हम सब विगत कई वर्षो से स्वस्थ विभाग में कार्यरत है परन्तु हमारे जिला के लंबित प्रोत्साहन राशि विभागीय उदासीनता के कारण लंबित पड़ा है। पाकुड़ जिला छोड़ कर बाकी सभी जिला में भुगतान कर दिया गया है। जिले में 1160 स्वस्थ सहिया है। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने सहिया संघ के सभी सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि उपायुक्त व सहित स्वास्थ्य विभाग से इस विषय पर बात करके आप सभी की मांग को रखूंगा ताकि प्रोत्साहन राशि का भुगतान जल्द से जल्द हो सके। मौके पर दीपा कुमारी तुरी, निरुपमा दास, सादिमा बीबी, कोशिला कुमारी उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।