अफवाह पर नहीं दे ध्यान, विधि व्यवस्था बनाए रखें: डीसी
पाकुड़ में गुरुवार शाम गलत अफवाह के चलते लोगों में दहशत फैल गई, जिससे दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया और लोगों को समझाया कि कोई...

पाकुड़। शहर के हरिणडांगा व गांधी चौकी के पास गुरुवार देर शाम अचानक गलत अफवाह फैलाने से लोगों में दहशत पैदा हो गया और दुकानदार अपने-अपने दुकानों को बंद कर दिया। यह नजाना लगभग एक घंटे तक चलता रहा। गलत अफवाह की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ डीएन आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाते हुए कहा कि किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। किसी ने गलत अफवाह फैला दिया है। पुलिस अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई करेगी। जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे किसी ने अफवाह उड़िया कि शहरी क्षेत्र में ही विवाद होने लगा है। इतना सुनते ही लोगों के अंदर डर समा गया। देखते ही देखते एक-एक कर दुकानों का सटर गिरने लगा। जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक पूरा शहर बंद होने के कगार पर पहुंच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन गांधी चौक पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर दुकान खुलवाया। साथ ही लोग पुन: मार्केटिंग करने में लगे रहा। इधर अफवाह की खबर सुनते ही उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों के साथ पत्थरघट्टा स्थित चेकपोस्ट का निरीक्षण भी किया। चेकपोस्ट पर मौजूद मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि बंगाल से आने-जाने वाले वाहानों की जांच जरूर करें। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिला मुख्यालय में गलत अफवाह फैलाया गया था। जिसपर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कहीं कोई भी ऐसी सूचना नहीं है जहां शांति भंग हुई हो। उपायुक्त ने जिलेवासियों से किसी भी प्रकार की अफवाह से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। जो अफवाह फैला रहे हैं उनको चिन्हित करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने बीडीओ, अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को हरएक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। विगत रात कुछ अफवाह उड़ायी गई थी जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुए है। जिला में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। लोग अपने जीवन यापन सामान्य तरीके से कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।