दिन भर बिजली नदारद, गर्मी से लोग परेशान
पाकुड़िया। एसंदिन भर बिजली नदारद, गर्मी से लोग परेशानदिन भर बिजली नदारद, गर्मी से लोग परेशानदिन भर बिजली नदारद, गर्मी से लोग परेशान

प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को दिनभर बिजली नदारद रहने से इस भीषण गर्मी में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं बिजली से चलनेवाले पाइपलाइन जलापूर्ति योजना से एक बूंद भी पानी लोगों को मयस्सर नहीं हो पाया। बिजली के बिना प्रखंड की अधिकांश बिजली आधारित व्यवसायिक गतिविधियां ठप्प पड़ी रही। जिसका खामियाजा व्यवसायियों को भुगतना पड़ा। बिजली की अनुपलब्धता का असर अस्पतालों में रखी जीवनरक्षक दवाओं पर भी पड़ा। इधर उपभोक्ता सप्ताह में दो तीन बार हो रहे ऐसे दिन-दिन भर के पावर कट से ऊब चुकी है। आखिर प्रतिवर्ष अप्रैल, मई, जून के महीने में ही हर बार ऐसा होना मेंटेनेंस को लेकर कई सवाल खड़ा करता है। इधर तलवा के सब स्टेशन कर्मियों से जानकारी लेने पर बताया कि 33 हजार में फॉल्ट हो गया है, जिस कारण बिजली बाधित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।