अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले के खिलाफ की गयी कार्रवाई
पाकुड़। प्रतिनिधिनगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को शहर में फूटपाथ पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से फल और सब्ज़ी बेचने वा

पाकुड़। प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को शहर में फूटपाथ पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से फल और सब्ज़ी बेचने वालों एवं अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह अभियान शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और आम नागरिकों को हो रही असुविधा को दूर करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एन्फोर्समेंट टीम ने शहर के तिन बांग्ला, हाटपाड़ा और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे और फूटपाथ पर अवैध रूप से लगाए गए ठेले, टेबल और दुकानें हटाई गईं।
नियमों का उल्लंघन करने वालों से₹100 से ₹200 तक का जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि यदि वे दोबारा फूटपाथ पर दुकानदारी करते पाए गए, तो उनके खिलाफ जुर्माना वसूलते हुए कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पैदल चलने वालों के लिए फूटपाथ बनाए गए हैं न कि व्यापार के लिए। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह अभियान शुरू किया गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।