पेयजल संकट: दो चापानल के भरोसे रासीटोला की 400 आबादी
पाकुड़िया के तेतुलिया पंचायत के रासीटोला गांव में पेयजल संकट है। यहां 70-75 घरों की आबादी लगभग 400 है, लेकिन चापानलों की संख्या बेहद कम है। केवल दो चापानल चालू हैं, जबकि एक नया चापानल उपयोगी नहीं है।...

पाकुड़िया। प्रखंड के तेतुलिया पंचायत के रासीटोला गांव के ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रासीटोला में 70 से 75 घर हैं। जिसकी आबादी लगभग 400 की है। लेकिन यहां आबादी के अनुरूप चापानलों की संख्या एकदम नकाफी है। जिस कारण लोगों को पेयजल की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में लोग दूसरे टोले या दूर दराज के चापानलों से ढोकर पानी लाने को मजबूर हैं। इस टोला में सरकार की ओर से कुल पांच चापानल लगाए गए थे। लेकिन उनमें से दो चापानल चालू स्थिति में हैं, जबकि खराब पड़ा है।
पानी की समस्या को देखते हुए एक नया चापानल लगाया गया है, लेकिन उसमें हेड, हैंडल कुछ भी नहीं लगा है। जिस कारण उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों की माने तो गर्मी के दिनों में प्रत्येक वर्ष यहां के लोगों को पेयजल के संकट का सामना करना पड़ता है। बच्चों को पढ़ाई-लिखाई छोड़कर अधिकांश समय मां-बाप के साथ घर के कार्य हेतु पानी ढोना पड़ता है। क्योंकि आस पास के तालाब, नदी, नाले भी सूख चुके हैं। जिससे परेशानी और भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने सरकार से यहां डीप बोरिंग करवाने एवं खराब पड़े चापानलों को ठीक कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।