बोले असर : पलामू में वेंडिंग जोन बनना शुरू वेंडर बोले-धन्यवाद हिन्दुस्तान
- लोकप्रिय राष्ट्रीय अखबार हिन्दुस्तान, अपने पंच लाइन, भरोसा नए हिन्दुस्तान का, चरितार्थ करते हुए सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के अभियान को लगातार आगे बढ़ा रहा है।

मेदिनीनगर के कोर एरिया में सड़क पर सब्जी और फल की दुकान लगाकर कारोबार करने को विवश छोटे व्यवसायियों को अगले एक साल के अंदर व्यवस्थित मार्केट मिल जाएगा। शहर के ब्राह्मण हाईस्कूल रोड में बड़ा तालाब के ठीक बगल में 2 करोड़ 37 लाख 17 हजार 673 रुपये की लागत से वेंडर मार्केट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। फिलवक्त फ्लींथ लेबल की ढलाई करने और मिट्टी भराई और उसे समलत करने का काम चल रहा है। दो फ्लोर के इस वेंडिंग जोन में करीब 150 दुकान निकाले जा रहे हैं। इस वेंडिंग जोन में सब्जी और फल विक्रेताओं को शिफ्ट करने की योजना है। चूकि सब्जी और फल विक्रेताओं को मुख्य बाजार से महज 500 मीटर के अंदर में वेंडिंग जोन मिल जाएगा। इससे उन्हे काफी सहुलियत होगी।
हिन्दुस्तान अखबार ने 19 जनवरी के अंक में बोले पलामू अभियान के क्रम में फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। इस क्रम में दुकानदारों ने स्थाई दुकान और सख्त सुरक्षा की मांग की थी। फुटपाथी दुकानदारों ने कहा था कि एक तो सभी मौसम में उन्हे खुले में सड़क पर बैठक कर सब्जी, फल आदि का विक्री करना पड़ता है। दूसरे तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान के जद में वे अक्सर आ जाते हैं। पूरी उम्र गुजर गई परंतु उन्हे स्थायी आशियाना आज उपलब्ध नहीं हो सका। बड़ा तालाब के पास करीब 30 साल पहले सब्जी बाजार के लिए बिल्डिंग का विकास किया जा रहा था परंतु वह पूरा ही नहीं हुआ।
हिन्दुस्तान अखबार स्ट्रीट वेंडर की परेशानियों को उठाते हुए नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष मजबूती से सवाल को रखा फलत: न सिर्फ निर्माण शुरू हो गया है वरन तेजी से पूरा करने का काम भी किया जा रहा है। हफ्ते भर में प्लींथ लेबल तक काम पहुंचा दिया गया। करीब डेढ़ दर्जन मिस्त्री और मजदूर काम में लगे हुए हैं। जेसीबी मशीन का भी प्रयोग आसपास के मिट्टी को समतल करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। स्ट्रीट वेंडरों ने हिन्दुस्तान अखबार का आभार जताते हुए कहा कि दशकों से उनकी समस्या यथावत बनी हुई थी परंतु निदान नहीं निकल रहा है। हिन्दुस्तान अखबार लगातार आम लोगों की आवाज को प्रमुखत से उठा रहा है। अब निदान भी निकलने लगा है। उम्मीद है शीघ्र शहर की अन्य समस्याओं का समाधान निकलेगा।
वेंडिंग जोन से शहर को अतिक्रमण से मुक्त रखने में मिलेगी मदद
मुख्य बाजार में अब छह लेयर में दुकान लगने लगी है। इससे उपलब्ध संसाधन पर दबाव बढ़ा है। सफाई भी नियमित रूप से नहीं हो पाती है। स्थाई दुकान के बाहर दोनों तरफ से एक-एक लेकर स्थाई फुटपाथी दुकानदार अपना बोरा, खोमचा को 365 दिन व्यवस्था रखते हैं। उसके आगे सब्जी विक्रेता अपनी दुकान सजाते हैं। फीट की दर से लाख-दो लाख रुपये तक वसूले जा रहे हैं। फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट करने के बाद स्ट्रीट को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए भी नगर निगम को विशेष पहल नहीं करनी होगी।
अब चमकने लगेगा चौधराना बाजार
मेदिनीनगर मुख्य बाजार में स्ट्रीट वेंडर के रूप में सब्जी का कारोबार करने वालें को वेजिटेरियन वेंडिंग मार्केट में शिफ्ट करने के बाद चौधराना बाजार या पालिका बाजार का महत्व फिर से स्थापित होगा। मेदिनीनगर मुख्य बाजार में करीब 200 गुणा 200 मीटर क्षेत्र में फैला चौधराना बाजार में ग्राहकों का आवागमन सहज हो जाएगा। लोग बाइक से भी चौधराना बाजार तक पहुंच सकेंगे। चौधराना बाजार थोक कारोबारियों का मुख्य केंद्र है परंतु आवागमन में परेशानी के कारण ग्राहक जाने से कतराने लगे हैं। लेकिन वेंडिंग जोन बनने से चौधराना बाजार को भी काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद जगी है।
तीन दशक से स्थाई दुकान के इंतजार में हैंै सब्जी व फल विक्रेता
मेदिनीनगर मुख्य बाजार में सड़क पर दुकान सजाकर फल व सब्जी की बिक्री करने वाले फुटपाथी दुकानदार तीन दशक से स्थाई आशियाना का इंतजार करते आ रहे हैं। परंतु हर चुनाव के पहले उन्हे केवल आश्वासन ही मिला है। गत चुनाव के पहले भी वेंडिंग जोन निर्माण के लिए शिलान्यास हुआ परंतु करीब सात महीने तक काम शुरू नहीं हो सका। करीब हफ्ते भर पहले काम शुरू हुआ। इससे फुटपाथी दुकानदारों में खुशी है। उन्हे उम्मीद जगी है स्ट्रीट वेंडर की पहचान से अब मुक्ति मिलेगी।
शहर में जाम की समस्या से भी लोगों को मिल सकेगी बड़ी राहत
मेदिनीनगर में दशकों पहले गांव से आने वाले किसान घंटे-दो घंटे बैठकर फल, सब्जी बेचकर लौट जाते थे परंतु धीरे-धीरे शहर में सब्जी, फल आदि का कारोबार करने वाले फुटपाथ पर स्थायी रूप से अपना खोमचा, दउरी, ठेला लगाकर कारोबार करने लगे। इसके कारण चौड़ी सड़कों में शाम के समय ग्राहकों की संख्या बढ़ने पर रेंगने की स्थिति बन जाती है। जाम के कारण ग्राहक मुख्य बाजार में जाने से कतराने लगे हैं। इसका नकारात्मक असर स्थाई दुकान के कारोबारियों पर पड़ रहा है।
फुटपाथी दुकानदारों को नहीं होगी समस्या: महतो
सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने बताया कि करीब 2.37 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा वेंडिंग जोन मूलत: वेजिटेरियन मार्केट होगा। इसमें फुटपाथ पर सब्जी और फल बेचने वालों को शिफ्ट किया जाएगा। वेंडिंग जोन में 150 दुकान निकलेंगे। नगर निगम में गठित वेंडिंग कमेटी में विचार करते हुए दुकान आवंटित किया जाएगा। फिलवक्त करीब 500 वेंडर नगर निगम में सूचीबद्ध हैं। वेंडिंग जोन में रौशनी, पंखा, शौचालय आदि की भी सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण होने वाली परेशानियों से भी उन्हे निजात मिल जाएगा। वेंडिंग जोन का निर्माण एक साल में पूरा करना है। वेंडिंग जोन में 150 सब्जी व फल दुकान शिफ्ट हो जाने से जाम की समस्या नहीं रहेगी।
टैक्स भरने के बाद भी नहीं थी सुविधा: संजय
स्ट्रीट वेंडर संजय चंद्रवंशी ने बताया कि चार पीढ़ी से फुटपाथ पर सब्जी बेचते आ रहे हैं। वर्तमान में चारो भाई सब्जी बेचने के ही कारोबार में हैं। मेदिनीनगर मुख्य बाजार में आम किसानों से सब्जी खरीदने और उसे बेचने का कारोबार करते हैं। परंतु आज तक स्थाई आशियाना नहीं मिल सका। टैक्स भी भरते हैं परंतु पेयजल तक की सुविधा नसीब नहीं है। वेजिटेरियन वेंडिंग जोन बनना शुरू हो जाना खुशी की बात है। हिन्दुस्तान अखबार के प्रति वे सब्जी विक्रेताओं की तरफ से आभार जताते हैं। हिन्दुस्तान अखबार की पहल ही रंग लाई है। साथ ही नगर निगम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि दुकान आवंटित करने में पूरी ईमानदारी बरती जाए ताकि वास्तविक स्ट्रीट वेंडर को लाभ मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।