Bhaskar Verma Shines at Powerlifting Championship Wins Gold Medal for School पावरलिफ्टिंग इंडिया स्टेट चैंपियनशिप में भास्कर वर्मा ने लहराया परचम, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBhaskar Verma Shines at Powerlifting Championship Wins Gold Medal for School

पावरलिफ्टिंग इंडिया स्टेट चैंपियनशिप में भास्कर वर्मा ने लहराया परचम

रामगढ़ के श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के छात्र भास्कर वर्मा ने पावरलिफ्टिंग इंडिया स्टेट चैंपियनशिप में 542.5 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने एकल वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 24 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
पावरलिफ्टिंग इंडिया स्टेट चैंपियनशिप में भास्कर वर्मा ने लहराया परचम

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के कक्षा 12वीं कॉमर्स के छात्र भास्कर वर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल अपना, बल्कि पूरे विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। भास्कर वर्मा ने पावरलिफ्टिंग इंडिया स्टेट चैंपियनशिप में कुल 542.5 किलोग्राम भार तीन बार में उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही उन्होंने एकल वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी भी अपने नाम की। यह प्रतियोगिता 18 और 19 अप्रैल को रांची में आयोजित की गई थी, जिसमें भास्कर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के प्राचार्य हरजाप सिंह ने भास्कर को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी, और हेड मिस्ट्रेस मधुश्री ने सम्मानित किया। उन्होंने उनकी मेहनत की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी भास्कर को बधाई देते हुए विद्यालय के खेल शिक्षकों की सराहना की, जिनके मार्गदर्शन में यह सफलता संभव हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।