यज्ञ मंडप से हुई बुलेट की चोरी
एक प्रतिनिधि रांची रोड मरार के श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ स्थल से 19 अप्रैल की रात्रि को रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के तोपा के डटमा गांव निवास

रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रांची रोड मरार के श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ स्थल से 19 अप्रैल की रात्रि को रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के तोपा के डटमा गांव निवासी मनोज कुमार साहू की बुलेट चोरी कर ली गई। वे बुलेट जेएच 01 बीजी-7612 से प्रवचन सुनने महायज्ञ स्थल पहुंचे थे। यहां बाइक खड़ी कर मंडप की ओर चले गए। वापस लौटने पर बुलेट को गायब पाया। खोजबीन करने पर बुलेट नहीं मिली। वहां सीसीटीवी कैमरा की जांच करने पर एक युवक बुलेट को ले जाते दिख रहा है। उन्होंने थाना में आवेदन देकर बुलेट चोरी की खोजबीन करने की अपील की है। पुलिस ने कांड दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।