Celebration of Sarhul Festival in Bhurkunda with Colorful Processions and Gatherings मांदर की थाप पर थिरका भुरकुंडा कोयलांचल, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCelebration of Sarhul Festival in Bhurkunda with Colorful Processions and Gatherings

मांदर की थाप पर थिरका भुरकुंडा कोयलांचल

भुरकुंडा में सरहुल महापर्व धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्थानों से जुलूस निकाले गए, जिसमें मांदर की थाप पर लोग थिरके। समारोह में विधायक, पूर्व विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। केंद्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 3 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
 मांदर की थाप पर थिरका भुरकुंडा कोयलांचल

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा में बुधवार को प्रकृति का महापर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया। इसे लेकर रिवर साईड दुंदुवा, चीप हाउस, बिरसा नगर, तीन नंबर झोपड़ी, करमाली टोला पटेलनगर, न्यू बैरेक, महुआ टोला, देवरिया, चिकोर, मतकमा, कुरसे, चोरधरा, लपंगा, कैथोलिक आश्रम आदि से जुलूस निकला। मांदर की थाप पर थिरकते हुए प्रकृति के उपासक न्यू बैरेक स्थित सरना स्थल में एकत्रित होने के पश्चात भुरकुंडा थाना मैदान में आयोजित मिलन समारोह में पहुंचे। इससे पूर्व रिवर साईड स्थित केंद्रीय सरना स्थल में मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें केंद्रीय मिलन सरहुल पूजा समिति ने जुलूसों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया। यहां समारोह में मुख्य रूप से विधायक रोशनलाल चौधरी, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, उप प्रमुख बबीता पांडेय, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, रामाशंकर पांडेय, चमनलाल, योगेश दांगी, राजकिशोर पांडेय, जयंत तुरी, सतीश मोहन मिश्रा, अमरेश सिंह, मनोज अगरिया, मंदिप उरांव आदि शामिल हुए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।