DDC Robin Toppo Reviews Agricultural Plans and Projects in Ramgarh पशुपालन और मत्स्य पालन से जुड़े लाभुकों को योजनाओं का दें लाभ, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDDC Robin Toppo Reviews Agricultural Plans and Projects in Ramgarh

पशुपालन और मत्स्य पालन से जुड़े लाभुकों को योजनाओं का दें लाभ

रामगढ़ में, डीडीसी रोबिन टोप्पो ने कृषि योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक की। बैठक में 2024-2025 के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली गई और 2025-26 की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 8 May 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
पशुपालन और मत्स्य पालन से जुड़े लाभुकों को योजनाओं का दें लाभ

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों के किए जा रहे कार्यों को लेकर गुरुवार को डीडीसी रोबिन टोप्पो ने बैठक किया। इस दौरान डीडीसी ने वर्ष 2024-2025 में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुई कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी परियोजना निदेशक आत्मा से ली गई। वहीं वर्ष 2025-26 में संचालित योजनाओं सहित अन्य फसलों के अच्छादन के तहत प्रखंडवार अब तक हो रहे कार्यों की समीक्षा कर डीडीसी ने लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कृषि योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को योजना पर विशेष ध्यान देते हुए अभियान मोड में योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।

वहीं झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने लंबित ई केवाईसी का कार्य तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही पीएम किसान योजना के तहत स्वयं से पंजीकरण करने वाले लाभुकों की जांच कर स्वीकृति देने तथा उनका ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में निर्मित कोल्ड स्टोरेज, मिनी कोल्ड स्टोरेज आदि की जानकारी लेने के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी से वर्तमान में कोल्ड स्टोरेज में विद्युत कनेक्शन, सौर्य ऊर्जा आदि की जानकारी लेते हुए संबंधित प्रतिवेदन तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।