गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज : मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 275 युवाओं को मिला रोजगार
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर की दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र में बुधवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित किया गया। यह आयो

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर की दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र में बुधवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित किया गया। यह आयोजन जेआईएस फाउंडेशन की झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी झारखंड सरकार की की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के प्रतिभावान युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना था। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 319 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 275 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। इसमें टाटा मोटर्स, एनएस होंडा, एनटीटीएफ सहित कुल 12 कंपनियां शामिल है। छात्रों को ऑटोमोटिव, आयरन एंड स्टील, अपैरल, हेल्थकेयर, टेलीकॉम व अन्य विविध क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए। अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल युवाओं को रोजगार से जोड़ते हैं, बल्कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मौके पर राजीव खरे, मनोज मंजीत, कुलदीप सिंह, उमा शंकर सिंह, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।