जिला सांसद प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
गोला प्रखंड के बरवाटांड़ टोला का ट्रांसफर्मर हाल ही में आई आंधी बारिश में खराब हो गया था। सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने बिजली विभाग से संपर्क कर तुरंत नया...

गोला, निज निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के पूरबडीह पंचायत के बरवाटांड़ टोला का ट्रांसफर्मर बीते दिनों आई आंधी बारिश में खराब हो गया था। जिससे टोला में बिजली बाधित थी। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सांसद मनीष जायसवाल को दी। सांसद के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने इस मामले पर तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग से संपर्क कर ग्रामीणों को तुरंत ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा कर बिजली व्यवस्था को बहाल कर दिया। बुधवार को ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते हुए जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में लोकसभा क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है, जनता के लिए हमलोग सदैव तत्पर है। मौके पर बरलांग मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, मंडल सांसद प्रतिनिधि मनसु वेदिया, मंडल महामंत्री प्रदीप कुमार कुशवाहा, गोला सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा, सुरेंद्र राम करमाली, शिवकुमार आनंद, प्रकाश, कामेश्वर, मोहन, तुलसी किरोड़ार, जितेंद्र, संजय, उपेंद्र हरिदास, राजकुमार, संतोष, रविंदर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।