BJP Delegation Meets DGP Over Anil Mahato Tiger Murder Case and Rising Crime in Jharkhand अनिल टाइगर हत्याकांड को लेकर डीजीपी से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBJP Delegation Meets DGP Over Anil Mahato Tiger Murder Case and Rising Crime in Jharkhand

अनिल टाइगर हत्याकांड को लेकर डीजीपी से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल

रांची में भाजपा नेता अनिल महतो टाईगर की हत्या के मामले में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस मुख्यालय पहुंचा। विधायक सीपी सिंह ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड में अपराधियों का आतंक बढ़ गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 9 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
अनिल टाइगर हत्याकांड को लेकर डीजीपी से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा नेता अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और कांड के उद्भेदन एवं अलग-अलग स्थानों में बड़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय में जाकर डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। संगठित अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है। इसकी वजह से लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है। विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रांची जिले में दिनदहाड़े हत्या, चोरी-डकैती और दुष्कर्म की घटनाएं हुईं हैं। भाजपा नेता अनिल महतो टाईगर की दिन-दहाड़े नृशंस हत्या कर दी गई। एक अपराधी के पकड़े जाने के बाद भी मुख्य आरोपी का उद्भेदन नहीं हुआ है। उसके दूसरे दिन ही रवि स्टील में भूपल साहू की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

डीजीपी ने कहा- अपराधी का खुलासा जल्द

भाजपा नेताओं के मुताबिक, डीजीपी ने बताया है कि अनिल महतो टाईगर के हत्याकांड का अनुसंधान चल रहा है। जल्द ही अपराधी का खुलासा कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने इस बात पर चिंता जताई कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं खासकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। इन सारी बातों से डीजीपी को अवगत कराया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस उनकी मांगों को गंभीरता से लेगी और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी। प्रतिनिधिमंडल में विधायक सीपी सिंह, सांसद आदित्य साहू, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मत्री भानुप्रताप शाही, जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, पूर्व विधायक समरी लाल, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा नेता शशिभूषण भगत, प्रीतम साहू, अनिल महतो टाईगर के भाई अनुज कुमार महतो आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।