सिस्टा की बैठक में आंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय
पिपरवार क्षेत्र के बचरा श्रमिक क्लब में कोल इंडिया एससी-एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन सिस्टा की बैठक आयोजित की गई। इसमें 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया...

पिपरवार, संवाददाता। कोल इंडिया एससी-एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन सिस्टा की बैठक शुक्रवार को पिपरवार क्षेत्र के बचरा श्रमिक क्लब में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता रमेश राम और संचालन कामेश्वर राम ने किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती समारोह 14 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे आंबेडकर चौक बचरा में मनाई जाएगी l इस जयंती समारोह के मुख्य अतिथि पिपरवार महाप्रबंधक संजीव कुमार और विशिष्ट अतिथि के रुप में पिपरवार क्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर पर्सनल नागेश कुमार गोपाल, अशोका परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, पी के सिंह परियोजना पदाधिकारी सीएचपी/सीपीपी पिपरवार एवं मुकेश कुमार तोषाण परियोजना पदाधिकारी बचरा उपस्थित रहेंगे l इसके अलावा पिपरवार क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि, समाज सेवी, राजनीतिक दल के साथी, पिपरवार क्षेत्र के शिक्षक अधिकारी,कर्मचारी और विस्थापित ग्रामीणों सेको आमंत्रित किया गया है।
आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर मोटरसाइकिल जुलूस निकालने का निर्णय: संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल 2025 को दोपहर 3 बजे से मोटर साइकिल जुलूस निकाले जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में कामेश्वर राम,ललिंदर राम, जेम्स उरांव, बाबुलाल राम, रामजीत राम, मुंशी राम, देवनाथ राम, नागेश्वर राम, गणेश रविदास, सुरेश राजभर, अनिल कुमार, गणेश राम, बसंत कुमार, संतोष कुमार राम, उमेश मेहता, संतोष कुमार, राजेंद्र प्रसाद, गंगा राम, हिमांशु चटर, लकेश्वर लाल समेत सिस्टा के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।