आयुक्त ने लापुंग में की योजनाओं की समीक्षा
रांची के प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने लापुंग प्रखंड का दौरा किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और राशन वितरण की समीक्षा की। आयुक्त ने आंगनबाड़ी...

रांची, विशेष संवाददाता। प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र बुधवार को लापुंग प्रखंड पहुंचे और प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की। सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मध्याह्न भोजन में मेन्यू में समय-समय पर बदलाव करने को कहा। स्कूलों मे पेयजल, सफाई, शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने आयुक्त को बताया कि पोशाक, छात्रवृत्ति, किताबें,साइकिल का वितरण हो चुका है। लापुंग प्रखंड में लगभग 112 स्कूल है जिसमें इस बार लगभग 8382 नामांकन हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि प्रचार प्रसार के अभाव के कारण लोगों को पता ही नहीं है कि सरकारी अस्पताल में किन किन बीमारियों का इलाज एवं दवाइयां उपलब्ध है। इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि लोगों को सही मात्रा में और समय पर राशन का वितरण हो। समय-समय पर पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षक करते रहें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि मई माह का राशन वितरण हो चुका है। आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में पानी,शौचालय, किचन की साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सुपरवाइजर आंगनबाड़ी केंद्र का समय-समय पर निरीक्षण करें। गर्मी को देखते हुए आयुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया कि पेयजल से संबंधित समस्या का त्वरित निदान करें। पंचायत स्तर पर इच्छुक लोगों के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।