Construction of Bridge Launched in Maheshpur Village Under Chief Minister s Scheme क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे : अमित , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsConstruction of Bridge Launched in Maheshpur Village Under Chief Minister s Scheme

क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे : अमित

महेशपुर गांव में विधायक अमित महतो की उपस्थिति में वृद्धा बतिया देवी ने पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत लगभग चार करोड़ रुपये से पुल का निर्माण होगा। विधायक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 April 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे : अमित

राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के महेशपुर गांव में बुधवार की देर शाम विधायक अमित महतो की उपस्थिति में वृद्धा बतिया देवी ने पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत लगभग चार करोड़ रुपये से पुल निर्माण होना है। विधायक ने कहा कि लोगों ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरेंगे। मौके पर जिला परिषद सदस्य बादल महतो, रोहितास चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष पशुपति अहीर, सर्वेश्वर महतो और अमिष कुमार आदि मौजूद थे। इस दौरान विधायक ने प्रखंड परिसर में जनजातीय क्षेत्रीय समेकित योजना के तहत जेएसएलपीएस की महिला दीदियों के बीच सिलाई मशीन और छात्राओं के बीच साइकिल बांटी गई। मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ जयाशंखी मुर्मू आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।