क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे : अमित
महेशपुर गांव में विधायक अमित महतो की उपस्थिति में वृद्धा बतिया देवी ने पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत लगभग चार करोड़ रुपये से पुल का निर्माण होगा। विधायक ने...

राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के महेशपुर गांव में बुधवार की देर शाम विधायक अमित महतो की उपस्थिति में वृद्धा बतिया देवी ने पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत लगभग चार करोड़ रुपये से पुल निर्माण होना है। विधायक ने कहा कि लोगों ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरेंगे। मौके पर जिला परिषद सदस्य बादल महतो, रोहितास चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष पशुपति अहीर, सर्वेश्वर महतो और अमिष कुमार आदि मौजूद थे। इस दौरान विधायक ने प्रखंड परिसर में जनजातीय क्षेत्रीय समेकित योजना के तहत जेएसएलपीएस की महिला दीदियों के बीच सिलाई मशीन और छात्राओं के बीच साइकिल बांटी गई। मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ जयाशंखी मुर्मू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।