Deputy Commissioner Orders Action Against Officials for Unnecessary Delays in Land Record Applications in Ranchi रकबा सुधारने के लिए कांके का कर्मचारी दौड़ा रहा था, डीसी ने किया शोकॉज, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDeputy Commissioner Orders Action Against Officials for Unnecessary Delays in Land Record Applications in Ranchi

रकबा सुधारने के लिए कांके का कर्मचारी दौड़ा रहा था, डीसी ने किया शोकॉज

रांची में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मालगुजारी रसीद में रकबा सुधार के लिए बार-बार अंचल कार्यालय आने वाले आवेदक की शिकायत पर कार्रवाई का आदेश दिया है। जनता दरबार में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
रकबा सुधारने के लिए कांके का कर्मचारी दौड़ा रहा था, डीसी ने किया शोकॉज

रांची, विशेष संवाददाता। मालगुजारी रसीद में रकबा सुधार के आवेदक को बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगवाने पर उपायुक्त ने शोकॉज करने का आदेश दिया है। सोमवार को जनता दरबार में मिली शिकायत के बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अपर समाहर्ता को कांके अंचल के कर्मचारी को शोकॉज करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर लगवाने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पूर्व सैनिक शिवनंदन झा ने शिकायत की थी। जनता दरबार में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये लोगों की शिकायतें बारी-बारी सुनने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को जल्द समाधान का निर्देश दिया।

जनता दरबार के दौरान भू-राजस्व से संबंधित ज्यादातार शिकायतें आईं। उपायुक्त ने जनता दरबार के दौरान ही अपर समाहर्त्ता एवं राजस्व कर्मी को अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते समाधान के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संबंधित अंचल अधिकारियों को भी उन्होंने फोन पर आवेदनों की भौतिक जांच करते हुए जल्द समाधान का निर्देश दिया। समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश लालपुर क्षेत्र स्थित प्राचीन जलमीनार के निकट अधिक क्षमता वाले जलमीनार के निर्माण एवं बारीपार्क के रख-रखाव के संबंध में भी जनता दरबार में आवेदन आये। इस पर उपायुक्त ने नगर निगम एवं पीएचईडी के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान परियोजना निदेशक, आईटीडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।