सीआईटी के आठ विद्यार्थियों का कैंपस चयन
कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची के आठ विद्यार्थियों का चयन हस्क पावर सिस्टम लिमिटेड पटना द्वारा किया गया है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और ऑनलाइन इंटरव्यू शामिल थे। चयनित छात्रों को...

अनगड़ा, प्रतिनिधि। कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग शाखा के आठ विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन रिन्युअल एनर्जी के क्षेत्र में कार्यरत कंपनी हस्क पावर सिस्टम लिमिटेड पटना ने किया है। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट निदेशक डॉ ए भट्टाचार्य ने बताया की विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद किया गया है। चयनित विद्यार्थियों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के सोनू कुमार, रंजन कुमार, सोमनाथ डे, मुनमुन कुमारी, प्रेम सागर और ईसीई ब्रांच के अभय कुमार राय, अफसा जार और रिया कुमारी का नाम शामिल है। चयनित विद्यार्थियों को ट्रेनी ग्रेजुएट इंजीनियर के पद पर बहाल किया गया है। भट्टाचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों का जॉब लोकेशन बिहार और उत्तरप्रदेश में होगा। कंपनी की कॉर्पोरेट हेड स्नेहल गुप्ता ने गुरुवार को चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर सौंपा। मौके पर प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन मौजूद थे। सफल विद्यार्थियों को कैंब्रिज ट्रस्ट के सचिव अभिषेक सिंह ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।